औरंगाबाद में खेल मैदान पर कब्ज़ा दिलाने पहुंचे सीओ का ग्रामीणों ने किया विरोध, जमकर किया बवाल

औरंगाबाद में खेल मैदान पर कब्ज़ा दिलाने पहुंचे सीओ का ग्रामीण

AURANGABAD : औरंगाबाद सदर प्रखंड अंतर्गत खेल मैदान पर जमीन कब्जा दिलवाने पहुंचे सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी अंशु कुमार का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। मामला सदर प्रखंड के फेसर पंचायत अंतर्गत आलमपुर गांव की है, जहां शनिवार की शाम अंचलाधिकारी अपने दल - बल के साथ आलमपुर पहुंचे और किसी अन्य गांव के भूमिहीनों को खेल मैदान पर ही कब्जा दिलवाना चाह रहे थे। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।

 

ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांव का खेल मैदान को अतिक्रमण कर लिया जायेगा तो गांव के बच्चें खेल - कूद और सामाजिक एवं पारिवारिक आयोजन के लिए कहां जाएंगे। अंचलाधिकारी इस मामले में मनमानी कर रहे हैं। इनके द्वारा इस बात की जानकारी किसी भी ग्रामीण को नहीं दिया गया हैं। 

Nsmch

ग्रामीणों ने बताया कि फेसर गांव में ही काफ़ी गैरमजरूआ जमीन खाली हैं, फिर हमारे खेल मैदान को अतिक्रमण क्यों किया जा रहा हैं। इस संबध में ग्रामीणों ने कहा कि हम जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेगें। 

अगर यहाँ से हमे न्याय नही मिला तो हम सभी ग्रामीण उच्चतम न्यायालय में अपनी न्याय का गुहार लगाएंगे।  इस संबध में अंचलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। जिसके कारण उनका पक्ष नहीं रखा जा सका है।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट