बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खेत से मोटर पंप चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने दी सजा, पहले सिर मुंडवाया, फिर पूरे गांव में घूमाया, पुलिस ने कहा - सभी पर होगी कार्रवाई

खेत से मोटर पंप चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने दी सजा, पहले सिर मुंडवाया, फिर पूरे गांव में घूमाया, पुलिस ने कहा - सभी पर होगी कार्रवाई

GAYA : कुछ दिन पहले खेत से मोटर पंप चुरानेवालों आधा दर्जन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सुपुर्द करने से पहले खुद सजा देने का फैसला कर लिया। पहले तो ग्रामीणों ने उन चोरों का सिर मुंडवाया, फिर पंचायत के फरमान के बाद सभी को गांव में घूमाया गया और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं चोरों के सिर मुंडवाने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

पूरा मामला गुरारू थाना से जुड़ा है। जहां कुछ दिन पूर्व गुरारू के खेतों में लगे लगभग आधा दर्जन समरसेबुल मोटर पंप को चोरों के द्वारा चुरा लिया गया था, जब ग्रामीणों ने तहकीकात किया तो पता चला कि दो चोर समरसेबल बचने के लिए एक दुकान में आए हुए हैं जिसकी भनक ग्रामीणों के लग गई और मौके पर से ही दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि मोटर खरीदने वाला दुकानदार को भी पकड़ लिया, वही तीनों के निशानदेही पर तीन अन्य चोरों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया इसके बाद सभी चोरों को ग्रामीणों के द्वारा बाल मुंडवा दिया गया और उन्हें गांव में घूमाया गया। 

इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद अब ग्रामीण पर ही एक्शन लेने के फिराक में जुट गई है और कार्रवाई के लिए जांच में जुट गई है। हालाकि पुलिस का मानना है कि दो चोर को पुलिस ने पकड़ लिया उसके निशानदेही पर ही बाकी चोरों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में ब्रजेश कुमार,रंजीत कुमार और इम्तेयाज अंसारी शामिल है। इसके अलावा तीन विधि विरूद्ध बालक भी निरुद्ध किए गए हैं। एडिशनल एसपी ने कहा कि बाल मुड़वाने का वीडियो वायरल हुआ है इसकी जांच की जा रही है जो भी होगा कार्रवाई की जाएगी।

REPORT - MANOJ KUMAR

Suggested News