बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव में जल जमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान, जिप सदस्य ने ग्रामीणों को नाला बनाने का दिया आश्वासन

भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव में जल जमाव की समस्या से ग्रामीण परेशान, जिप सदस्य ने ग्रामीणों को नाला बनाने का दिया आश्वासन

KAIMUR : कैमूर जिला के भभुआ प्रखंड के कर्मा गांव में मुख्य सड़क पर जल जमाव होने से ग्रामीण परेशान हो गए हैं। यही नहीं नाली के गंदा पानी से होकर बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं और महिलाओ को भी मंदिर में पूजा करने उसी गंदे पानी को पारकर जाना पड़ता है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने जल्द ही नाला बनवाने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। 

वहीं कर्मा गांव निवासी पुर्व बीडीसी बब्बन राम एवं राधे श्याम चौरसिया ने बताया कि गांव में नाला नहीं होने के कारण सड़क पर दो साल से जलजमाव की स्थिती बनी हुई है। गांव के बच्चे इसी नाली के गंदे पानी में हेल कर विद्यालय पढ़ने जाते हैं। कभी कभी बच्चे गिर भी जाते हैं। जिसके कारण उन्हें काफी चोट लग जाता है। यहीं नहीं गांव की महिलाएं भी इसी गंदे पानी से होकर मंदिर में पूजा करने जाती हैं। इस समस्या से परेशान होकर हम लोगों ने जिला परिषद सदस्य को सूचना दिए हैं, और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि गांव में नाला का निमार्ण कराया जाय। ताकी इस जल जमाव की समस्या से हमलोगों को निजात मिल सके। 

वहीं मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया की भभुआ कुदरा पथ से भभुआ बेलाव पथ को एक दूसरे से जोड़ने वाली मात्र एक सड़क है जो भभुआ कुदरा पथ से सखवा कर्मा सपनौतीया होते हुए शिवपुर मे भभुआ बेलाव पथ मे जा मिलती है। जहां कर्मा गाँव के दक्षिण सडक पर गंदे पानी का जल जमाव हो गया है। स्थिति इतनी ख़राब हो चुकी है की आये दिन दुर्घटना हो रही है। 

क्योंकि सड़क पानी में डूबे रहने से सडक में गड्ढा बन गया है। जहाँ राहगीरों का गुजरना मुश्किल है। पानी की निकासी नहीं होने और नाला नही होने के चलते कई घरों का पानी सडक पर ही बहता है। जिस कारण सड़क पर जल जमाव हो गया है। कई पुरानी बहा नहर अवरुद्ध होने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। मै यहाँ के ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के लिए आया हूँ। गाँव में नाली का निर्माण करा कर जो भी अवरुद्ध बाहा पइन है उसको अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा। जिससे ग्रामीण जनता को फायदा मिले व इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को भी सहूलियत हो सके। इस मौके पर बब्बन राम, मंटू सिंह, राधे श्याम चौरसिया सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे। 

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट

Editor's Picks