बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : हत्या के विरोध में सड़क जाम करना ग्रामीणों का पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज कराया मामला

BIHAR NEWS : हत्या के विरोध में सड़क जाम करना ग्रामीणों का पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज कराया मामला

GAYA : बीते 5 सितम्बर को नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सतेंदर यादव को अज्ञात अपराधियों ने हवाई अड्डे के पास गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया था. जिन्हें अविलंब इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया था. 

जहां करीब 5 से 6 दिनों के बाद इलाज के क्रम में पैक्स अध्यक्ष सतेंद्र यादव की मृत्यु हो गई. इसके बाद उनके चाहने वाले ग्रामीण एवं परिजन के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम एवं आगजनी किया गया था. इस मामले पर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर दिया गया है. 

ग्रामीणों ने यह भी बताया  कि जो लोग  सड़क जाम तथा आगजनी में नहीं थे. उन्हें भी पुलिस के द्वारा ग्रामीणों पर केस में नामजद अभियुक्त बना दिया गया है.जिससे आम ग्रामीण जनता त्राहिमाम कर रही है. उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन तथा सरकार से मांग करते है कि निर्दोष लोगों का जो नाम प्राथमिकी में दिया गया है. उसे अविलंब वापस ले. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News