बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, 31 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

NAWADA: नवादा में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर हिंसक झड़प हुई है। 25 लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं कई राउंड गोलियां भी चली। इस मामले में 31 लोगों के उपर एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने की बात कह रही है। 

दरअसल, जिले के वारिसलीगंज  थाना क्षेत्र के सौर पंचायत स्थित हैवतपुर गांव निवासी बाली मांझी ने प्राथमिकी दर्ज कराया है। स्थानीय थाने को दिए आवेदन में कहा गया है कि 15 अगस्त को बाला साहेब भीमराव अंबेडकर की मुर्ति के निकट कुछ लोगों के साथ झंडोत्तोलन करने गया। इतने में गांव के ही गौतम कुमार,जनार्दन माहतो सहित बारह लोगों ने सबसे पहले लाठी डंडे के साथ आकर झंडोत्तोलन करने से रोक दिया और फायरिंग करते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए भद्दी भद्दी गाली दिया।

पीड़्रित का कहना है कि डर के मारे हमलोग वहां से भाग आए। इधर इसी मामले में दूसरे पक्ष के कबीर मठ के उत्तराधिकारी निरंजन दास ने हैवतपुर गांव के ही भूषण मांझी,महेश्वर मांझी सहित उन्नीस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि इनलोगों ने जबर्दस्ती मठ के जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर जमीन कब्जा करना चाहता है।

Nsmch
NIHER

वहीं थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मूर्ति बैठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। दोनों पक्षों से थाना को आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का  कहना है कि गोली चलने की बात सरासर गलत है।