औरंगाबाद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, पिता पुत्र सहित 5 लोग हुए जख्मी

AURANGABAD : औरंगाबाद में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुई है जिसमे पिता पुत्र समेत पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सहया गांव की बतायी जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में घायल सुरेंद्र शर्मा ने बताया की गांव के ही त्रिलोकी शर्मा के साथ पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। आज जब सुरेंद्र शर्मा ने अपने जमीन में काम कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा से लैस होकर मौके पर पहुँचकर हमला बोल दिया। जिसमें पिता पुत्र समेत सुरेंद्र शर्मा के पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है।
इसके बाद ग्रामीणों तथा परिजनों के द्वारा आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहाँ सभी घयलों का इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीक़त में जुट गई है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट