पटना में जमीनी विवाद में हुई हिंसक झड़प, एक की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
PATNA: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां जमीनी विवाद में चाकूबाजी हुई है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
पूरा मामला पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां का है। जहां जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला है। जिसमें चाकू बाजी में एक युवक की मौत हो गई है। जहां आज सुबह-सुबह जमीनी विवाद में दो गोतिया पक्ष में ही जमीनी विवाद देखने को मिली। जिसमें नीरज नामक युवक को चाकू से गोद दिया गया।
जिसे घायल अवस्था में nmch अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने घटना की पुष्टि कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट