VIP ने झारखंड में किया विस्तार, प्रो. राजकुमार चौधरी को सौंपी कमान

पटना. विकासशील इंसान पार्टी ने बिहार के साथ दूसरे राज्यों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति को दर्ज कराने के लिए पूरी तरीके से कमर कस ली है। इसी क्रम में वीआईपी ने झारखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल वीआईपी ने झारखंड प्रदेश की कमान प्रोफेसर राजकुमार चौधरी को सौंपी है।
प्रोफेसर चौधरी झारखंड के पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के पीएस रह चुके हैं। साथ ही उनकी नजदीकी राज्य के पूर्व सीएम और झारखंड बीजेपी के कद्दावर नेता बाबूलाल मरांडी के साथ भी रही है। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी सोमवार को प्रेस क्लब रांची में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर घोषणा करेंगे।