DESK: भारतीय टीम ने बीती रात नया इतिहास रच दिया। 11 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीती है। वहीं 17 साल बाद भारत एक बार फिर टी20 चैंपियन बना है। भारत ने अफ्रीका को 7 रनों से हराया। वहीं टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाते ही विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से सन्यास ले लिया है। वहीं आधी रात को करीब 1.47 बजे रोहित शर्मा ने भी टी20 वर्ल्ड कप से सन्यास का ऐलान कर दिया। वहीं आज हम बात करेंगे भारत के धुआंधार क्रिकेटर और हर हिन्दुस्तानियों के दिलों के धड़कन विराट कोहली की। विराट ने बीती रात मैच जितने के बाद सन्यास का ऐलान कर दिया।
बता दें कि, विराट कोहली ऐसे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जो सभी आईसीसी ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे। अंडर-19 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और अब टी20 वर्ल्ड कप में विजेता बने। यह लगातार तीसरा फाइनल था जब कोहली ने अर्द्धशतक जड़ा। कोहली ने कुल 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। 48.69 के औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए। कोहली का उच्चतम स्कोर 122 रन रहा है।
वहीं बीते दिन टी20 वर्ल्ड कप से सन्यास लेते हुए विराट कोहली ने कहा कि, "यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। मन में इस ट्रॉफी को हासिल करने का सपना था। जब मैं क्रीज पर था, तब रोहित से कहा कि रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन भगवान महान हैं। मैं उनके प्रति कृतज्ञ हूं। मैंने उस दिन टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जब यह मायने रखता है। यह महज एक पल है। अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा... अब समय आ गया है कि अगली पीढ़ी आगे आए और संभाले। टी20 को आगे ले जाए और हमारा झंडा ऊंचा लहराए। यदि हम मैच हार जाते तो मैं यह ऐलान नहीं करता।
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप-2024 के सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली। कोहली ने इस मैच में 76 रन बनाए और टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दौरान कोहली ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी पीछे कर दिया। वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
गौतम गंभीर ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। कोहली ने 2014 और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक जमाए। कोहली की ये पारी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई तीसरी सबसे बड़ी पारी है। शुरुआती दो पारी भी कोहली के नाम है। 2016 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन बनाए थे। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 77 रनों की पारी खेली थी।
मालूम हो कि, 76 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच चुने हैं। वे टी-20 वर्ल्ड कप में 5वीं बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। कोहली सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बने हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है। गेल 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।