बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जर्जर भवन से शिफ्ट किए जाएंगे मतदान केंद्र, निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुए बैठक में हुआ निर्णय

जर्जर भवन से शिफ्ट किए जाएंगे मतदान केंद्र, निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर हुए बैठक में हुआ निर्णय

BHAGALPUR : भागलपुर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के आदेश पर आज समीक्षा भवन में उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह के नेतृत्व में 1-1-25 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया। 

इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो भी मतदान केंद्र हैं यदि वह जर्जर हो चुका है या फिर 1400 से अधिक मतदाता उस मतदान केंद्र पर हैं तो उसे स्थांतरित किया जाए जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी को 10 दोनों का समय दिया गया है कि सभी अपना-अपना दावा आपत्ती पेश करें जिससे कि आने वाले चुनाव में किसी तरह का कोई परेशानी ना हो। 

आज की बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी नवगछि अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर

Editor's Picks