बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कटिहार में फाइनेंस कर्मी ही निकला लूटकांड का साजिशकर्ता, पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे को किया गिरफ्तार

कटिहार में फाइनेंस कर्मी ही निकला लूटकांड का साजिशकर्ता, पुलिस ने आरोपी चाचा-भतीजे को किया गिरफ्तार

KATIHAR : कटिहार पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर लूट कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट की राशि 6 लाख 59 हजार रुपया बरामद किया है। वहीँ पुलिस ने वारदात के आरोपी चाचा-भतीजा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है। 

कोढ़ा थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे मे कहा जा रहा है कि 3 मई को रात नौ बजे रात दीघरी पेट्रोल पंप के पास माइक्रो फाइनेंस कर्मी लाल बाबू यादव ने कोढ़ा थाना को उनसे 7 लाख 67 हजार रुपया लूट की सूचना दिया।  पुलिस ने इस आरोप के आधार पर जब जांच करना शुरू किया तो पुलिस को लगा की वादी ही अपराधी है। 

जब वादी के साथ आगे पुलिस ने इसी एंगल से मामले पर जांच किया तो वादी लाल बाबू यादव ने अपना गुनाह स्वीकार किया कि उन्होंने ही अपने भतीजा कालू उर्फ रविंद्र यादव के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट की राशि में से 6 लाख 59 हजार रुपया बरामद कर लिया है। कटिहार पुलिस महज 48 घंटे के अंदर इस मामले के उद्वेदन को बड़ा उपलब्धि मान रही है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट

Suggested News