बेटे की चाहत में बाप ने तांत्रिक के कहने पर बेटियों से किया दुष्कर्म, कोर्ट ने 11 साल बाद आरोपी माता-पिता और तांत्रिक को सुनाई सजा

BUXAR: बिहार के बक्सर से मां बाप के रिश्तें को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। जहां एक बाप ने अपनी सगी बेटियों से 10 सालों तक रेप करता रहा है। जानकारी अनुसार आरोपी पिता तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी बेटियों को अपने हवस का शिकार बना रहा था। वहीं पीड़िता की मां और चाची भी इस गुनाह में शामिल थी। घटना के करीब 11 साल के बाद  बक्सर कोर्ट ने तीनों आरोपियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पिता और तांत्रिक को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं मां और चाची को 20 साल के लिए जेल भेज दिया है। 

दरअसल, आरोपी दंपत्ति को दो बेटियां थी और एक भी बेटा नहीं था। बेटे की चाह में आरोपी दंपत्ती तांत्रिक के संपर्क में आए। तांत्रिक ने आरोपी पिता को कहा कि अगर बेटे की चाह रखते हो तो अपनी बेटियों के साथ शारीरिक संबंध बनाना होगा। वहीं तांत्रिक के बहकावे में और अपनी पत्नी के द्वारा उकसाय जाने के बाद आरोपी अपनी दोनों बेटियों से रेप करने लगा। आरोपी ने दोनों नाबालिग बहनों के साथ 2012 में सबसे पहले रेप की घटना को अंजाम दिया था। वहीं जब बच्चियों के द्वारा इस बात की शिकायत की जाती थी तो आरोप में साथ देने वाली चाची उन्हें डांट कर चुप करा देती थी। 

बता दें कि, इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपी की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। वहीं बेटे के जान की खतरा होने के बात कह कर तांत्रिक ने आरोपी पिता को यह पाप करने को कहता रहा। वहीं आरोपी पिता भी तांत्रिक के बातों में आकर दोनों लड़कियों के साथ रेप की घटना को अंजाम देता रहा। वहीं घटना के करीब 10 साल के बाद दोनों बच्चियों ने हिम्मत कर इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Nsmch

वहीं करीब एक साल की सुनवाई के बाद बीते मंगलवार को पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनकामेश्वर प्रसाद चौबे ने सभी आरोपियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने तांत्रिक और आरोपी पिता को उम्र कैद की सजा के साथ 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है। वहीं चाची और मां को 20 साल के लिए जेल की सजा सुनाई है।