मौसम विभाग का बिहार के इन 4 जिलों के लिए अलर्ट, रात 8 बजे तक आंधी-पानी का पूर्वानुमान

PATNA : मौसम विभाग ने बिहार के चार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट में कहा गया है कि रात आठ बजे तक बिहार के चार जिलों में आंधी पानी की संभावना है।

मौसम विभाग ने गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में कहा है कि आज 8 बजे तक बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में गरज के साथ बारिश हो सकती है। 

बता दें कि बिहार में लोग इन दिनों उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। इसको लेकर बिहार के कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।