बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में मौसम का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया अनुग्रह अनुदान का ऐलान, दस जिलों में होगी बारी बारिश

बिहार में  मौसम का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया अनुग्रह अनुदान का ऐलान, दस जिलों में होगी बारी बारिश

पटना- बिहार में मॉनसून अपने परवान पर है.  मौसम विभाग के अनुसार 10 जिलों में बारिश होने की संभावना है. सीवान, गोपालगंज, आरा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण के कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है.

बिहार मे लगातार बारिश होने से अब हालात खराब हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों ने अपने जान से हाथ धो दिया है. बिहार के 9 जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है. मुख्यमंत्री कार्यालय  के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से नालन्दा में दो, वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

बिहार में बाढ़ का खतरा गहरा गया है. कई नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद कुछ जगहों पर चेतावनी भी जारी की गई है. पिछले 24 घंटों में बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के कारण कोसी, महानंदा, बागमती, गंडक, कमला बलान और कमला सहित प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. अररिया में परमान नदी खतरे के निशान 47 मीटर से ऊपर बह रही है, वहीं महानंदा पूर्णिया और बायसी में खतरे के निशान को पार कर गयी है. कोसी और लाल बकेया नदियां पहले ही खगड़िया, बेलदौर, सीतामढ़ी और इसके आसपास के इलाकों में चेतावनी स्तर को छू चुकी हैं.बागमती नदी का जलस्तर सीतामढी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, औराई और सुप्पी के आसपास खतरे के निशान को छू गया है.

गोपालगंज और सिधवलिया में गंडक नदी खतरे के निशान 62.22 मीटर (रविवार सुबह 8 बजे तक) से ऊपर बह रही है. इसी तरह, कमला बलान नदी मधुबनी, लखनौर और झंझारपुर में खतरे के निशान को छू गई है. कमला नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बुलेटिन में कहा गया है कि मधुबनी और जयनगर के कुछ इलाकों में 67.75 मीटर है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के अपने एक्स एकाउंट पर लिका है कि, 'वज्रपात से नालंदा में 2, वैशाली में 1, भागलपुर में 1, सहरसा में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, जमुई में 1, भोजपुर में 1 एवं गोपालगंज में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, और सुरक्षित रहें.'


Editor's Picks