Bihar Free Electricity:आज 125 यूनिट फ्री बिजली पर सीएम नीतीश खुद बतियाएंगे उपभोक्ताओं से, बिजली ठीक है या नहीं? हजारों उपभोक्ताओं से लाइव संवाद ,अधिकारियों में हड़कंप, आप भी जुड़िए...

Bihar Free Electricity: 125 यूनिट मुफ़्त बिजली की बहुचर्चित योजना के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं।...

Bihar Free Electricity
125 यूनिट मुफ़्त योजना पर नीतीश कुमार का पावर शो- फोटो : social Media

Bihar Free Electricity: बिहार की सियासत में इन दिनों रोशनी का नया दौर शुरू हो चुका है। 125 यूनिट मुफ़्त बिजली की बहुचर्चित योजना के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं। आज यानी मंगलवार को वे घरेलू उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे वो भी एक नहीं, बल्कि पूरे राज्य में फैले सैकड़ों संवाद स्थलों से जुड़कर।

सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस “पावर संवाद” के लिए हर विद्युत आपूर्ति शाखा में 4 संवाद स्थल तय किए गए हैं। यहां एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर या टीवी के ज़रिए मुख्यमंत्री का संदेश दिखाया जाएगा। पटना ज़िले में ही 152 जगहों से लोग वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़ेंगे, जबकि जिला मुख्यालय का मुख्य मंच ऊर्जा ऑडिटोरियम में सजेगा। यहां से मुख्यमंत्री न सिर्फ़ विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभुकों से फीडबैक लेंगे, बल्कि सरकारी बिजली मिशन की नब्ज़ भी टटोलेंगे।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए तकनीकी कमांडो टीम तैयार की है, ताकि लाइव प्रसारण में कोई रुकावट न आए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग से होगा। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ये मंच जनता को सीधे सरकार से अपनी बात कहने का मौका देगा, और इससे योजना में पारदर्शिता व रफ्तार दोनों बढ़ेंगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योजना के लाभ, क्रियान्वयन और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। वे बिजली बिल से लेकर सेवा की गुणवत्ता तक, हर मसले पर उपभोक्ताओं की राय सुनेंगे। इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे, जबकि स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी इसमें हाज़िरी दर्ज कराएंगे।

राजनीतिक हलकों में इसे जन-विश्वास और जन-संपर्क की नई पारी माना जा रहा है। जानकारों का कहना है कि 125 यूनिट मुफ़्त योजना ने पहले ही लाखों उपभोक्ताओं को राहत दी है, और अब इस सीधी बातचीत से सरकार अपने इमेज व पॉलिसी दोनों को चार्ज करने में जुटी है।