मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ? इस चुनाव के बाद मुकेश सहनी फिर से अपने 'धंधे' फिल्म का सेट लगाने में जुट जाएंगे, JDU ने चिट्ठी का दिया जवाब

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ? इस चुनाव के बाद मुकेश

PATNA: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. अब जेड़ीयू की तरफ से सहनी को पत्र का करारा जवाब मिला है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि मुकेश सहनी राजनैतिक रूप से बीमार हो गए हैं. वे अपने उम्मीदवारों की जमानत कैसे बचे इसकी लड़ाई लड़ रहे हैं.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने विकासशील इन्सान पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे संकेत मिलने लगा है कि पूर्व मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी के  राष्ट्रीय संरक्षक मुकेष सहनी राजनैतिक तौर से बीमार हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव मुकेश सहनी एवं विकासशील इंसान के लिए जीवन-मरण का चुनाव हो गया है । इंडी गठबंधन में तीन सीटों पर लड़ी रही वी आई पी  चुनाव जीतने के लिए नही बल्कि अपने उम्मीदवारों की कैसे जमानत  बचे इसकी लड़ाई लड़ रहा है। अरविंद निषाद ने कहा कि बिहार के निषाद एवं मल्लाह समाज के लोग मुकेश सहनी से सवाल कर रहे हैं मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?

मुकेश सहनी के द्वारा निषादों के नाम अपनी अंतिम राजनैतिक रोटी सेकने का मौका है। इस लोकसभा चुनाव के बाद मुकेश सहनी मुंबई में फिल्म का सेट लगाने के धंधे में पुनः लौट जायेंगे। मुकेश सहनी का राजनैतिक पैंतरेबाज़ी को निषाद समाज नहीं चलने देगा।