अर्थशास्त्र में अनपढ़ पीएम और वित्त मंत्री से क्या उम्मीद करें ! भाजपा नेता ने पीएम मोदी को अंतरिम बजट की खामियां गिनाकर घेरा

अर्थशास्त्र में अनपढ़ पीएम और वित्त मंत्री से क्या उम्मीद कर

DESK. वित्त बजट पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ॰ सुब्रह्मण्यम् स्वामी शुक्रवार को मोदी सरकार पर जोरदार तंज कसा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था. उनके बजट को मोदी सरकार ने भविष्य के भारत की झलक पेश करने वाला बताया. हालांकि पूर्व मंत्री और भाजपा नेता डॉ॰ सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने इसे पूरी तरह नकार दिया है. अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए उन्होंने बजट पर तल्ख टिप्पणी की. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र में अनपढ़ बताते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की है. 

डॉ॰ सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने कहा, वित्त मंत्रालय के एक कर्मचारी ने मुझे लोकसभा में रखे गए बजट पर मेरी प्रतिक्रिया पूछने के लिए फोन किया। मैंने उनसे कहा, "जब प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री अर्थशास्त्र में अनपढ़ हैं, तो आप क्या उम्मीद करते हैं?" तब मैंने उनसे (वित्त मंत्रालय के कर्मचारी को) बजट में उद्देश्यों, प्राथमिकताओं, आर्थिक रणनीति, संसाधन जुटाने की योजनाओं को लिखने के लिए कहा। इस पर वह अधिकारी प्रशंसात्मक ढंग से हँसने लगे. 

दरअसल, डॉ॰ सुब्रह्मण्यम् स्वामी पिछले कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर चुके हैं. इसी क्रम में उन्होंने अब बजट को लेकर भी पीएम मोदी को अर्थशास्त्र में अनपढ़ करार दिया है. इसके पहले काशी विश्वनाथ से जुड़े मुद्दे पर भी उन्होंने पीएमओ का नाम लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया. डॉ॰ सुब्रह्मण्यम् स्वामी ने कहा, 2019 में, काशी के शंकराचार्य सहित आध्यात्मिक नेताओं ने मुझसे काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए ज्ञान वापी क्षेत्रों को मुक्त कराने के लिए उनके सामूहिक संगठन का नेतृत्व करने का आग्रह किया। मैं सहमत हो गया और इसकी घोषणा कर दी गई।' इसके बाद मोदी के पीएमओ ने उन्हें फोन किया और मुझे हटाने की मांग की! हालांकि सदस्य इसके लिए नहीं माने लेकिन संगठन को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अब इसे पुनर्जीवित करने का समय आ गया है।

Nsmch