इंजिनियर नीतीश के विजन को क्या समझेंगे नौवीं फेल तेजस्वी, रत्नेश सदा का बड़ा हमला, विदेश में होता है अनुकरण

PATNA: बिहार के सियासी हलचल के बीच तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर हैं। वहीं तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर जदयू-राजद हमलावार है। वहीं जदयू के मंत्री रत्नेश सदा ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी यादव को नौवीं फेल बताते हुए उनपर तीखे वार किए हैं।
दरअसल, तेजस्वी यादव जब जनविश्वास यात्रा पर निकल रहे थे तो उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश के पास ना तो कोई विजन है और ना ही गठबंधन छोड़ने का कोई रीजन है। इसको लेकर रत्नेश सदा ने कहा कि सीएम के विजन का देश में ही नहीं विदेश में भी अनुकऱण किया जाता है। सीएम नीतीश इंजिनियर हैं और तेजस्वी यादव क्या हैं। इंजिनियर के दिमाग और आठंवा पास करने वाले के दिमाग में अंतर होता है।
वहीं तेजस्वी यादव 1 मार्च को अपनी जनविश्वास की यात्रा समाप्त कर 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे। जिसको लेकर रत्नेश सदा ने कहा कि तेजस्वी जो महारैली करने वाले हैं, उस रैली में कोई नहीं आएगा। केवल दो समुदाय के लोग ही उनकी रैली में आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर गांधी मैदान का एक कोना भी भर जाए तो हम मान लेंगे।
उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव कहते हैं कि MY के साथ BAAP का भी समर्थन हैं। लेकिन पिछड़ों का वोट हमारे पास है। गौरतलब हो कि, तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार दौरे पर हैं। वह जनविश्वास यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान वह सूबे के कई जिलों में जाएंगे। आज उनकी यात्रा मोतिहारी से शुरू होगी। बेतिया औऱ गोपालगंज में भी आज तेजस्वी यात्रा करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी जनविश्वास यात्रआ के दौरान 17 महीनों में किए गए उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट