बिहार में इस दिन से शुरू होगी गेंहू की खरीददारी, राज्य सरकार ने 10 लाख मेट्रिक टन गेंहू खरीदने का रखा लक्ष्य

बिहार में इस दिन से शुरू होगी गेंहू की खरीददारी, राज्य सरकार ने 10 लाख मेट्रिक टन गेंहू खरीदने का रखा लक्ष्य

PURNIA. बिहार में 20 अप्रैल से गेहूं की खरीददारी शुरू होने जा रही है। इसकी सूचना राज्य सरकार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने दी। उन्होंने बताया है कि, राज्य में 20 अप्रैल से 31 मई तक गेंहू की खरीददारी की जाएगी। 

दरअसल, पूर्णिया में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए लेसी सिंह ने कहा कि, जिस तरह से धान की खरीद सरकार समर्थन मूल्य पर करती है। उसी तरह 20 अप्रैल से 31 मई तक गेहूं की खरीद सरकार करेगी। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 10 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बता दें कि, इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपया प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही मंत्री सिंह ने किसानों से अपील की कि आगामी 20 अप्रैल से 31 मई के बीच अपना गेहूं निर्धारित पैक्स और व्यापार मंडल जैसे सरकारी दुकानों पर जाकर बेचे।


Find Us on Facebook

Trending News