गर्लफ्रेंड ने बुलाया तो मिलने पहुंचा आशिक, ग्रामीणों ने पकड़ा, कर दी कुटाई, पुलिस ने जान बचाई

 गर्लफ्रेंड ने बुलाया तो मिलने पहुंचा आशिक, ग्रामीणों ने पकड़ा, कर दी कुटाई,  पुलिस ने  जान बचाई

पटना- राजधानी पटना के मनेर में प्रेमिका से मिलने जाना एक प्रेमी को काफी भारी पड़ गया. प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और बिजली के पोल से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से प्रेमी की जान बचाई. घटना मनेर थाने के गौरेया स्थान के टोले की है.

दरअसल, मुजफ्फरपुर निवासी आरोपी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर मनेर पहुंच गया था. इस बात की भनक लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और युवक को रंगेहाथ धर दबोचा और उसे बिजली के पोल में बांधकर जमकर उसकी पिटाई कर दी.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का पिछले कई सालों से लव अफेयर चल रहा था. रविवार को युवक प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था. पुलिस दोनों प्रेमी को थाने ले गई, जहां उससे से पूछताछ कर रही है. मनेर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही प्रेमी को को थाना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है. फिलहाल किसी प्रकार का कोई आवेदन पुलिस को नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


Find Us on Facebook

Trending News