कम राशन देने पर जताई नाराजगी तो डीलर ने युवक को कमरे में बंद कर की पिटाई, लोगों ने बचाया

HAJIPUR : सरकार एक तरफ आम लोगों तक फ्री राशन मुहैया कराने का दावा करती है। वहीं सरकार के दावे की पोल हाजीपुर के डीलर खोलते हैं। हाजीपुर से ताजा मामला आया है जहां कम अनाज देने का विरोध करने पर डीलर ने एक युवक को घर में बंद कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक चकसकरा निवासी मुनारीक राय के पुत्र बिट्टू कुमार बताया गया है।
बिट्टू कुमार ने बताया कि चंद्रालय निवासी डीलर चंद्रर चौधरी के यहां अनाज लेने गए थे, हमारा 85 किलो अनाज होता जिसमें डीलर 50 किलो दे रहा था। विरोध करने पर डीलर ने घर में बंद करके हमारे साथ मारपीट किया है। मारपीट के दौरान डॉलर के पुत्र एवं पोता अन्य लोग शामिल थे। मारपीट के दौरान सोना के बजरंगबली छीन लिया।
बिट्टू ने बताया कि हमारे एक चाचा का डीलर ने पर्ची काटने के बाद कम अनाज दिया गया उसे बात के लिए भी पूछताछ की गई तो डीलर गुस्सा कर घर में बंद करके हमारे साथ मारपीट किया।
REPORT - RISHAV KUMAR