गया में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो ने गड्ढे में मारी पलटी, तीन लोग गंभीर रूप से हुए जख्मी

GAYA : गया के कोंच थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के समीप गया गोह सड़क मार्ग पर एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें उस पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि औरंगाबाद जिला के गोह बाजार के रहने वाले सूरज देव बैठा के पुत्र रवि रंजन बैठा अपने 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु को इंटर का परीक्षा दिलाने के लिए गया लेकर जा रहे थे। इसी दौरान अहियापुर मोड़ के समीप एक बाईक सवार अचानक गाड़ी के सामने आ गया।
जिसे बचाने में स्कर्पियों वाहन का चालक अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें उस पर सवार रवि रंजन बैठा, कारू बैठा एवं हिमांशु कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया।
गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट