बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करते-करते, आसपास इन नमूनों को जरूर देखे

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतज़ार करते-करते, आसपास इन नमूनों को जरूर देखे

छुट्टी छोटी हो या बड़ी, छुट्टी तो छुट्टी होती है, मतलब पूरी मस्ती. अब इस मस्ती में रंग का भंग करती है ट्रैन का इंतज़ार, लाउडस्पीकर से जब आवाज़ आती है कि ट्रैन लेट है, असुविधा के लिए खेद तो मन करता की इस औरत का मुँह तोड़ दूँ. अब इस असुविधा का आलम वो नहीं समझेगी। अब स्टेशन की आती-जाती ट्रेन और लम्बे इंतज़ार में कुछ तो रोमांचित होना चाहिए ना. 

स्टेशन पर आते जाते ट्रेन और भागते हुए लोगों के बिच आपको कुछ ऐसे लोग और चीज़ें मिल जाएंगी जो आपके इंतज़ार को हंसी में बदल देंगे

स्टंटमैन 

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY2.jpg

फिल्मों में स्टंट तो अपने बहुत देखे होंगे, लेकिन रियल लाइफ स्टंट देखना है तो स्टेशन चले जाए. ट्रेन घंटो खड़ी रहे लेकिन भाई हम तो चलती ट्रेन पर ही सवार होंगे। एक सिटी पर नहीं दूसरे पर सवार होंगे। खिड़की से रुमाल फेक सीट रखना होता है.

स्टेशन ही घर है 

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY3.jpg

एक डब्बा मुढ़ी हो और 10 रुपए वाला बादाम, एक डबल बेड का चादर और ढेर सारा सामान, बस तो पूरा घर स्टेशन ही आ जाता है. कही बच्चे रोते है तो कही पंखा झलाया जाता है. 10-15 लोग के बीच ट्रेन वही बन जाती है 

चाय पे चर्चा 

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY4.jpg

स्टेशन पर इंतज़ार का दूसरा नाम चाय पर चर्चा होती है. दो बेंच पर अनजान लोग चाय के नाम पर दोस्त बन जाते है 

कही भी हो मार तो बनती है 

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY8.png

मम्मी घर पर हो या बाहर हो अपना धौस हर जगह जमाती है. स्टेशन पर हलात जो भी 2-3 बच्चे तो तड़ा-तड़ मार खाते नज़र आ जाते हैं, और फिर उनको रोते देख गुस्सा और हंसी दोनों आता है.

ज्ञान बाटने वाले 

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY6.jpg

पंचायत बनाकर लेखक की तरह ज्ञान बाटने वाले आपको हर दो कदम पर मिल जाते. कुछ इनसे परेशान रहते तो कुछ आनंद लेते हैं. उस समय तक तो ज्ञान बड़ा अच्छा लगता है लेकिन उठते ही सब ज्ञान भूल जाते हैं 
 
अपनी अदालत खोलने वाले

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY8.png

ये लोग तो बहुत ज्यादा पाए जाते हैं. अपनी अदालत खोलकर खुद ही वकील और जज बन जाते हैं, आते जाते लोगों पर सबसे पैनी नज़र इनकी ही रहती है. कपड़े से लेकर बाल तक 

वो किताब की दुकान 

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY5.jpg

एडल्ट किताब हो या कार्टून की किताब हो, किताब लेना हो या नहीं लेना हो एक बार उसे पलट कर ज्ञान तो लेना ही है. हर दो कदम पर आपको ये किताब की दुकान जरूर मिलेगी और भीड़ इतनी जो किसी लाइब्रेरी में ना हो. 

हम पलके नहीं झपकाएंगे 

WHILE-WAITING-FOR-THE-TRAIN-AT-THE-RAILWAY-STATION-YOU-MUST-SEE-THESE-SAMPLES-NEARBY7.jpg

ये होते है सबसे वेल्ले लोग जो घूरते ऐसे ही कि मनो खुद दूसरे गोले से आए हो 

Suggested News