बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किसके नाम होगा फीफा वर्ल्ड कप, फ्रांस को कांटे की टक्कर देगा क्रोएशिया

किसके नाम होगा फीफा वर्ल्ड कप, फ्रांस को कांटे की टक्कर देगा क्रोएशिया

क्रोएशिया ने सेमीफइनल में जीत का जो आगाज़ किया उसका असर अब फाइनल में दिखेगा। फीफा फीवर 15 जुलाई 2018 को अपने चरम पर होगा। क्रोएशिया और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल होने वाला है, और जीत किसके होगी ये कहना वाकई मुश्किल है. क्रोएशिया ने जिस तरह एक बार विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हरा कर पहली बार फिनाले में कदम रखा है वो कबीले तारीफ है.

पिछले मैच की बात करे तो फर्स्ट हाफ क्रोएशिया के हाथ से निकलता हुआ नज़र आ रहा था, लेकिन सेकेंड हाफ के बाद क्रोएशिया ने गेम में वापसी की और 1-1 पर मैच को ड्रा कर दिया। मैच में मिले एक्स्ट्रा 30 मिनट में मांड्जुकिक ने एक गोल कर 2-1 से टीम को जीताकर इतिहास रच दिया और दूसरी तरफ इंग्लैंड को भारी मन से अपने लैंड लौटना पड़ा. रातभर लंदन की सड़के खामोशी  रही 

WHO-WILL-WIN-THE-WORLD-CUP2.jpg

अब बात करते है 15 जुलाई को होने वाले फूटबाल जश्न की, क्रोएशिया और फ्रांस 2018 कप के लिए भिड़ने वाले है. अगर जित की बात करे तो क्रोएशिया हमेशा से ही पीछे से हावी होने वाली टीम रही है. एक्स्ट्रा टाइम और पेनालिटी के बदौलत ही क्रोएशिया फिनाले तक आई है. लेकिन जो भी हो ऐसी स्ट्रेटेजी के बदौलत क्रोएशिया यहाँ तक पहुँच गयी है. 40 लाख की आबादी वाला ये देश पहली बार फिनाले में खेलने वाला है.

WHO-WILL-WIN-THE-WORLD-CUP3.jpg

क्रोएशिया के विरुद्ध मैदान में कंसिस्टेंट परफॉरमेंस देता रहा है. वर्ल्ड कप में फ्रांस शुरू से ही एक तगड़ा दावेदार रहा है. क्रोएशिया दूसरी तरफ हमेशा स्ट्रगल कर अपनी जीत दिखाई है. नज़र अगर पॉइंट्स पर डेल तो क्रोएशिया के पॉइंट्स इंग्लैंड से अधिक है. इंग्लैंड 7  तो वही क्रोएशिया 9 पॉइंट्स पर. विनिंग बोर्ड पर देखे तो फ्रांस के आसार अधिक है लेकिन जिस स्ट्रेटेजी से क्रोएशिया खेल रही वो फ्रांस के लिए खतरनाक है 

Suggested News