प्यार किया तो डरना क्या ! घर से भागकर शादी रचाने वाले युवक-युवती ने जारी किया वीडियो, बताया क्यों हुई फरार होने को मजबूर

BETTIAH: राज्य में प्रेम प्रसंग के कई मामले सामने आते रहता है। जहां युवक-युवती पहले अपने घर से फरार हो जाते हैं। फिर वीडियो जारी कर परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई ना करने की मांग करते हैं। ऐसा ही एक मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया से सामने आया है। जहां युवक-युवती ने वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से शादी करने का हवाला देते हुए कार्रवाई ना करने की मांग की है। हालांकि, न्यूज फॉर नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

दरअसल, जिला के नरकटियागंज से  एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों अपने प्यार का इजहार करते हुए एक साथ जीने मरने की कसमें खा रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि लड़की के मांग में सिन्दूर है और उसके साथ खड़े युवक को अपना पति बता रही हैं।

बता दें कि, युवती का कहना है कि  वह दोनों बालिग है और युवती का किसी ने अपरहण नहीं किया है। बल्कि वो दोनों ने अपनी मर्जी से भागकर शादी किया है। युवती ने वीडियो में कहा है कि वह अपनी मर्जी से लड़के साथ है। उन दोनों ने शादी कर लिया है। इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है।

Nsmch
NIHER

 वहीं दूसरी ओर लड़की के भाई ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें नगर के वार्ड 13 निवासी दीपराज कुमार गुप्ता समेत 5 लोगों को आरोपित किया है। आरोप है कि उक्त आरोपितों ने उसकी बहन का अपहरण कर घर में रखे हुए हैं। उसने एफआईआर में आशंका जताई है कि गलत नीयत से उसकी बहन का अपहरण किया गया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि अपहरण की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।