पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जमुई से बिहार में चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. एनडीए के घटक दल लोजपा रामविलास के उम्मदीवार अरुण भारती इस बार जमुई से प्रत्याशी हैं. ऐसे में लोजपा (रामविलास) के खाते वाली सीट से पीएम मोदी बिहार में चुनावी आगाज क्यों कर रहे हैं, यह सवाल भी आम लोगों की जुबान पर है. अब इसे लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खास वजह बताई है. उन्होंने गुरुवार को बताया कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि पीएम मोदी जमुई से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं.
जमुई में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पर एलजेपी (रामविलास) चिराग पासवान ने कहा, पिछले आम चुनाव में, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार अभियान की शुरुआत जमुई से की थी और यह गठबंधन के लिए भाग्यशाली साबित हुआ क्योंकि हमने बिहार में 40 में से 39 सीटें जीतीं. आज एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी जमुई से बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत कर रहे हैं और ये सिर्फ गठबंधन के लिए नहीं बल्कि जमुई के सभी लोगों के लिए बहुत सौभाग्य की बात है. उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर हमारे गठबंधन की जीत होगी.
पीएम लोकसभा चुनाव में बिहार के 40 सीटों पर चुनाव पर जीत की हुंकार भरेंगे। वे दोपहर बाद जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के आगमन को लेकर जमुई में बड़ी तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री नीतीशकुमार , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित अन्य मंत्री जमुई रवाना हो चुके हैं.