बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पाद घर तोड़ कर घरों वालों को कर दिया बेघर, पीड़ित परिवार ने अब प्रशासन से लगाई उम्मीद

जंगली हाथियों ने मचाया उत्पाद घर तोड़ कर घरों वालों को कर दिया बेघर, पीड़ित परिवार ने अब प्रशासन से लगाई उम्मीद

KISHANGANJ : जिला के दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत सीमावर्ती इलाका में इन दिनों नेपाल के जंगल से आए हाथियों का झुंड तबाही मचा रख्खा है मामला नेपाल सीमावर्ती गांव करवामनी का है जहाँ नेपाल से आए हाथियों का झुंड मक्का की फसलों की खेत को रौंद कर बर्बाद कर दिया तो वही आसपास के कच्चे मकान को ध्वस्त कर गिरा दिया और टूटे घर के सभी सामान तहस नहस कर दिया।

 हाथियों के झूठ ने विधवा गरीब महिला की घर तोड़ कर उसे बेघर कर जिस घर मे मां अपने  25 वर्षीय बेटे पर्वत राय और अपनी तीन कुवारी बेटियों को लेकर रहती था। जिस के आशियाना का हाथीयों का झुंड ने उजाड़ दिया। ऐसे में अब सारी उम्मीद जिला प्रशासन की तरफ लगी हुई है कि बेघर हो चुके परिवार को छत मुहैय्या कराए

साथ ही लोगों ने मांग की है कि  जिला प्रशासन को ऐसी समस्याओं का समाधन निकाले, ताकि गरीब घर से बेघर न हो किसानों की फसल की बर्बादी न हो या कोई ऐसी समुचित व्यवस्था किया जाए कि जिनका घर उजड़ा या जिस किसान की फसलों का नुकसान हुआ उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिल सके।

Suggested News