जनहित के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ भी उठाते रहेंगे आवाज : जीतन राम मांझी

JEHANABAD : जिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम नेता जीतन राम मांझी ने बिहार की महागठबंधन सरकार सहित कई मुद्दों पर बेबाक तरीके से अपनी बाते रखते हुए पत्रकारों को जानकारी दी और कहा की लोकसभा चुनाव में सीट को लेकर किसी भी तरह का कोई पेच नहीं है। हम पार्टी नीतीश कुमार के साथ है,जिसके लिए हमने कसम खाई है। लेकिन जनहित के मुद्दे को लेकर उचित बात बोलने से मुझे जरा भी गुरेज नहीं है चाहे वह सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हो।
जीतनराम मांझी ने बिहार सरकार के शराब नीति को लेकर फिर एक बार सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से पुलिस प्रशासन के द्वारा गरीब लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। यह कहीं से भी उचित नहीं है। पुलिस के द्वारा ताड़ी पीने वालों को भी जबरन जेल में भेज दिया जा रहा है जो सरासर गलत है। जितने भी इस तरह के वोटर हैं वह महागठबंधन के साथ हैं। लेकिन शराब नीति के कारण अगर वह अलग हो जाएंगे तो हम किस को साथ लेकर चलेंगे।
उन्होंने कहा की महागठबंधन का वोट बढ़ाने के लिए ही जनहित के मुद्दे को लेकर हम बोलते रहे हैं और आगे भी बोलेंगे। इससे किसी को बुरा लगता है तो आगे देखा जाएगा। वहीं उन्होंने एनडीए में शामिल होने को लेकर लगाए जा रहे कयास को नकारते हुए कहा कि हम बोलते कुछ है और मीडिया के लोग उसे अलग तरीके से बढ़ा चढ़ा कर पेश करते हैं इसके लिए हम शिकायत करेंगे।
दरअसल आज शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हम नेता जीतन राम मांझी जहानाबाद एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने शहर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह बाते कही।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट