बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कयामत की रात ! दोराहे पर खड़ी बिहार की सियासत, बनेगी ‘नीतीश की सरकार’ या तेज होगी ‘तेजस्वी की रफ़्तार’, पढ़िए सियासी हलचल की इनसाइड स्टोरी

कयामत की रात ! दोराहे पर खड़ी बिहार की सियासत, बनेगी ‘नीतीश की सरकार’ या तेज होगी ‘तेजस्वी की रफ़्तार’, पढ़िए सियासी हलचल की इनसाइड स्टोरी

PATNA : बिहार की सियासत में आज की रात ‘कयामत की रात’ होनेवाली है। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है। लेकिन सबके मन में यह सवाल है की क्या 9 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करनेवाले नीतीश कुमार इस बार अपना बहुमत साबित कर पाएंगे। इसके पहले राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार आठ मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण कर चुके हैं। 

सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। हालाँकि माना जा रहा है की इस बार नीतीश कुमार के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा। सभी विपक्षी पार्टियाँ ‘खेला’ होने का दावा कर रही है। इस बार पहली मर्तबा देखा जा रहा है। सभी बड़े दलों में भगदड़ की स्थिति है। कांग्रेस पार्टी के विधायक पिछले कई दिनों से हैदराबाद में थे। जिन्हें आज ही विशेष विमान से पटना लाया गया है। वहीँ प्रशिक्षण शिविर के नाम पर भाजपा के विधायकों और विधान पार्षदों को बोधगया ले जाया गया था। जहाँ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दावा किया था की सब विधायक यहाँ मौजूद हैं। 

जबकि बड़ी पार्टी का दावा करनेवाली राजद के सभी विधायकों को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर कल से ही रखा गया है। जिस पार्टी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आते हैं। इनकी पार्टी की दो दिनों से बैठक और भोज आयोजित की जा रही है। जिसमें एकजुट होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन मिला जुला कर कहे तो सभी पार्टियों को टूट का डर सता रहा है। खासकर राजद की ओर से कहा गया है की खेल जब शुरू हुआ है तो इसे खत्म हम लोग ही करेंगे। 

उनकी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अबतक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता की ‘नीतीश सरकार का ऊंट’ किस करवट जाकर बैठेगा। सभी पार्टियों के अपने अपने दावे हैं। लेकिन कल विधानसभा में इस बात का पता चल पायेगा की नीतीश कुमार की सरकार बिहार में रहेगी या तेजस्वी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होंगे। लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का तो बस यहीं मानना है की   ‘यहीं रात अंतिम, यहीं रात भारी, बस एक रात की है कहानी है सारी’...

   

Suggested News