24 घंटे में एंगल लदी ट्रक लूट के लुटेरा गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई में जुटी

24 घंटे में एंगल लदी ट्रक लूट के लुटेरा गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई में जुटी

MOTIHARI : पटना से उतर प्रदेश जा रहे लोहा का एंगल व पत्ती लदे ट्रक लूट कांड के लुटेरा गिरोह के मुख्य सरगना को केसरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सरगना मुफसिल थाना क्षेत्र के राजकुमार सिंह उर्फ शिवम कुमार बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है। 

केसरिया थाना अध्यक्ष ने ट्रक लूट के 24 घंटे के अंदर ही  लूट कांड का खुलसा करते हुए लूटी गई ट्रक ,उसपर लोड लोहे का एंगल सहित समान व एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था ।वहीं पुलिस ने लूट में प्रयोग किये गए कार को भी चिन्हित कर कार्रवाई में जुटी थी ।गिरफ्तार अपराधी ने लूट की घटना में शामिल सभी अपराधियों का खुलसा किया है ।

केसरिया पुलिस लूट में प्रयोग किये गए कार व शमिल अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। छापेमारी में चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ,केसरिया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,पुअनि रामशरण साह सहित शामिल थे ।

Find Us on Facebook

Trending News