पटना में ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पटना में ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

PATNA : एक तरफ देश के अलग अलग हिस्सों में जहाँ महाशिवरात्रि की धूम मची है। वहीँ पटनासिटी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ दो महिलाओं के ऊपर ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।

घटना नदी थाना क्षेत्र के बिष्णु मन्दिर स्थित गुलमहियाचक गली की बताई जा रही है। जहां एक लोडेड ट्रैक्टर उस गली से गुजर रहा था। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर पर लोडेड डोर बोर्ड फ्रेम सहित ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें दोनों महिला उसके नीचे दब गई। 

इस घटना में एक महिला जो कि गुलमहियाचक की ही रहनेवाली थी। उसकी मौत मौके पर ही हो गयी औऱ एक महिला घायल हो गयी। हालाँकि घायल महिला को इलाज़ हेतू अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में लगी हुई है। उधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News