बेतिया- हजारी पशु मेला में संदिग्ध स्थिति में महिला मौत हो गई है. मौत की सूचना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. बेतिया मुफस्सिल थाना सूचना पर पहुंची है और जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि लगभग 12 वर्षों से पूर्वी चंपारण शिरनी मलाही थाना के रघुनाथपुर निवासी डब्लू शर्मा अपने परिवार के साथ यहां रह रहे थे . डब्लू शर्मा की पत्नी नीतू शर्मा तीन बच्चों की मां है . डब्लू शर्मा की मानसिक स्थिति सही नहीं है महिला पुलिस लाइन में खाना बनाने का काम करती थी.
मृतका के बच्चों ने बताया कि हम लोग दूसरे रूम में मोबाइल देख रहे थे .मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है . पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दिया हैं . इस मामले मे बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दिप ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा होगा , अभी कुछ कहा नही जा सकता.
रिपोर्ट- आशिष कुमार