गया में महिला तीन बच्चों के साथ लापता, पति ने थाने में दिया आवेदन

GAYA : जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कई दिनों से लापता है। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर महिला के पति ने थाना मे आवेदन दिया है। मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत करण बिगहा का है। जहाँ के मनोज यादव नाम के व्यक्ति ने बाराचट्टी थाना मे दिये आवेदन मे उल्लेख किया है कि हमारी पत्नी बीते 6 सितंबर रात्रि करीब 9 बजे यानी कि तीन दिनों से हमारे तीन बच्चों के साथ लापता है।
पत्नी का नाम रानी कुमारी है और उम्र लगभग 25 वर्ष है। जिसके साथ आयुष कुमार, रंजन कुमार एव्ं रंजन कुमार हैं। वह बिना किसी को बताये घर से चली गयी थी। काफी खोजबीन के बाद नही मिली तो हमने उसका मायका जो कि डोभी थाना अंतर्गत ग्राम कोठवारा में सूचना दिया।
वहां भी उसका कोई अता पता नही मिल पा रहा है। उसके मायके मे माँ, पिता एव्ं भाइयों मे बैजू यादव, बिरेंद्र यादव से पूछा तो उनलोगो ने साफ इंकार किया। अंततः बाराचट्टी थाना जाकर आवेदन दिया है! पीड़ित व्यक्ति मनोज यादव ने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट