नवादा में कूड़ा फेंकने गई महिला की करंट की चपेट में आने से हुई मौत, दो गंभीर रुप से हुए जख्मी

NAWADA: नवादा जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के बोझमा गांव में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला को बचाने गए पति और पुत्र इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

बता दें कि, मृतका की पहचान मनोज सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रूमा देवी के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि सुबह में महिला घर के बगल में कूड़ा फेंकने के लिए गई थी। कूड़ा फेंकने के दौरान टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। वहीं पत्नी को करंट लगा देख बीच बचाव करने गए पति मनोज सिंह और पुत्र दुर्गेश कुमार भी करंट की चपेट में आ गए। जिसके बाद ग्रामीण आनन-फानन में ट्रांसफार्मर से लाइन काट दिया और सभी घायलों को बौरी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जबकि पति और पुत्र का इलाज चल रहा है।

वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले को लेकर ग्रामीण प्रिंस कुमार ने बताया कि पूरे गांव में पॉल और बिजली का तार जर्जर हो चुका है। जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग को की गई है। लेकिन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज यह घटना घटी है। अगर समय पर जर्जर तार को बदल दिया जाता तो शायद महिला की मौत नहीं होती। 

Nsmch
NIHER

बिजली की तार कई गांव में इसी तरह जर्जर है लेकिन पता नहीं क्यों बिजली विभाग के अधिकारी पदाधिकारी को जानकारी मिलने के बाद भी अपने कार्य को पूरा नहीं करते हैं। जिसके कारण ही इस तरह की घटना अक्सर देखने को मिलता है। बता दें कि इस पूरे मामला पर काशी चक थाना प्रभारी नरोत्तम ने बताया है कि मौत की जानकारी मिला है। शव  को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज की जारी है।