बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंटरनेट सेवा बंद होने से कामकाज ठप, समय बिताने के लिए परिवार और दोस्त बने सहारा

इंटरनेट सेवा बंद होने से कामकाज ठप, समय बिताने के लिए परिवार और दोस्त बने सहारा

SASARAM : रामनवमी के दौरान सासाराम में हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी। साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया। इंटरनेट सेवा बंद होने का प्रभाव यह रहा कि मॉल एवं रेस्टोरेंट में ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंकों का सर्वर डाउन है। विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास से नहीं जुड़ पा रहे हैं। जिससे परेशानी बढ़ी हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि आज से इंटरनेट सेवा फिर से बहाल की जा सकती है।

पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवा बंद रहने का लोगों के जीवन में थोड़ा बदलाव भी नजर आया, जो लोग 24 घंटे मोबाइल पर व्यस्त नजर आते थे। वह अपना समय बिताने के लिए नदी और तालाब किनारे घूमते नजर आए। इनमें कोई अपने दोस्तों के साथ पहुंचा, कोई अपने परिवार के साथ। इनमें कईयो के लिए यह समय खुशी देने वाला था। डेहरी का प्रसिद्ध एनिकट में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई। इसी तरह सासाराम में मोबाइल से कुछ घंटों की राहत मिलने पर टेंशन फ्री नजर आए।


Suggested News