बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की हुई शुरुआत, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की हुई शुरुआत, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन

VAISHALI : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री और विधायक उपस्थित थे। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 25 नवंबर से शुरू होकर आगामी 26 दिसंबर के बीच 32 दिनों तक चलेगा। 

सोनपुर मेला उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम समेत सांसद, विधायक समेत अन्य लोग मौजूद रहे। 

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग मेला घूमने पहुंचते हैं। पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है। 

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दस स्वीस कॉटेज का निर्माण किया गया है, जहां सैलानियों के ठहरने की खास व्यवस्था की गई है। उद्घाटन के मौके पर पहले दिन बॉलीवुड गायिका ससुराल गेंदा फूल फेम श्रद्धा पंडित की टीम ने अपनी प्रस्तुत दी।

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट

Suggested News