योगी आदित्यनाथ ने रच दिया नया कीर्तिमान, लेकिन नीतीश का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए करना होगा लंबा इंतजार

पटना. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने यूपी में लगातार सबसे लंबे समय रहने वाले CM  बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है. योगी आदित्यनाथ 1 मार्च को मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए 5 साल 346 दिन पूरे कर लिए. यह यूपी में किसी भी मुख्यमंत्री का अब तक का सर्वाधिक दिनों तक बने रहने का रिकॉर्ड है. योगी के बाद दूसरे नंबर पर डॉ. सम्पूर्णानंद थे, इन्होने 5 वर्ष 345 दिन लगातार यूपी के सीएम के रूप में कार्य किये.

CM योगी ने 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब से वे लगातार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. 80 लोकसभा सीट और 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश की राजनीतिक हैसियत पूरे देश में किसी अन्य प्रदेश की तुलना में कहीं ज्यादा है.खास बात यह है कि CM योगी के अलावा सिर्फ गोविंद बल्लभ पंत, मायावती और अखिलेश यादव ने ही 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है.

डॉ. संपूर्णानंद लगातार 18 दिसंबर 1954 से 6 दिसंबर 1960 तक UP के मुख्य्मंत्री रहे थे. तीसरे पायदान पर हैं यूपी के पहले सीएम गोविंद बल्लभ पंत, वह लगातार 4 साल और 335 दिन तक राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं देते रहे थे. BSP सुप्रीमों मायावती 4 बार यूपी की सीएम बनीं. 

Nsmch
NIHER

इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ मिथक तोड़ने वाले मुख्यमंत्री भी हैं. पहले यह कहा जाता था कि जो सीएम नोएडा जाता है, उसकी कुर्सी चली जाती है. इस डर से कोई मुख्यमंत्री नोएडा नहीं जाता था. योगी सीएम बनने के बाद लगभग 6 वर्ष में 25 बार से ज्यादा बार नोएडा गए हैं. बावजूद इसके उन्होंने दोबारा सीएम पद की शपथ ली.

हालांकि देश के वे मुख्यमंत्री जो एक राज्य के सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा दिनों तक रहे उसमें योगी अभी काफी पीछे हिं. यहां तक कि पड़ोसी राज्य बिहार के मौजूदा सीएम नीतीश कुमार, बिहार के पहले सीएम डॉ श्रीकृष्ण सिंह, राबड़ी देवी आदि की तुलना में योगी अभी काफी पीछे हैं. इसी तरह भाजपा के सीएम बने नेताओं से भी योगी फ़िलहाल काफी पीछे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने सर्वाधिक समय तक सीएम बने रहने का रिकॉर्ड बनाया. इसी तरह मध्य प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान, छतीसगढ़ के सीएम रहे रमन सिंह भी योगी की तुलना में ज्यादा दिनों तक सीएम रहे.