BIHAR NEWS : पत्नी के पैसे देने से मना करने पर युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : जिले के सजौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुर पंचायत के लखानी पोखर के समीप एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता माता और पत्नी ने सोचा कि कमरे में सो रहा है। लेकिन जब दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला। झांककर देखा तो फंदे से लटका हुआ युवक दिखाई दिया।

आनन फानन में दरवाजा तोड़कर युवक को मोटरसाइकिल पर बैठा कर इलाज करवाने के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भागलपुर लाया। जहां डॉक्टरों ने देखने के साथ ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान अवधेश गोस्वामी के 22 वर्षीय पुत्र विशाल गोस्वामी उर्फ मंटू गोस्वामी के रूप में हुई है। मृतक की  माँ रूबी देवी ने बताया की मृतक की पत्नी के बहनोई राम गोस्वामी की पत्नी कहीं 9:00 बजे दिन बुधवार के सुबह से गायब है। उसके बाद 11:00 बजे के बाद राम गोस्वामी आया और मेरा बेटा मंटू गोस्वामी को अपने साथ ले गया। 

Nsmch
NIHER

पूछने पर बताया कि कुलहरिया जा रहा हूं जो बांका जिला के समीप है। वापस जब 4:00 बजे शाम घर आया तो उसके मुंह से शराब जैसी काफी दुर्गंध आ रही थी। रात्रि में जब वह अपनी पत्नी से रुपया मांग रहा था। मना करने पर वह पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा और मां पिताजी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगा।

माँ ने बताया की हमने सजौर थाना के एक दरोगा को इस लड़ाई झगड़े की बात की सूचना दिया। लेकिन सजौर थाना कोई रिस्पांस नहीं लिया। यदि समय से थाना आ जाती या थाना की पुलिस बल कोई आ जाती तो आज हमारा बेटा जीवित रहता। रुपया नहीं देने पर घर में सोने जाने की बात कह कर दरवाजा लगा लिया। हम लोगों ने सोचा कि यह सो रहा है। लेकिन पता चला कि यह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट