भागलपुर में अनियंत्रित हाइवा ने युवक को रौंदा, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BHAGALPUR : जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। इस रफ्तार से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला शाहकुंड थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के गोबरा पंचायत का मामला सामने आया है। जहां प्रकाश सिंह के इकलौते पुत्र अमरजीत कुमार जिसकी उम्र 20 वर्ष थी। सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। 

घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता प्रकाश सिंह ने बताया कि कल मेरा पुत्र मोटरसाइकिल का किस्त पता करने कजराइली थाना क्षेत्र के सलेमपुर बाइक शोरूम में गया था। वहीँ से लौटने के दौरान अमरपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अमरजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

Nsmch
NIHER

वहीँ घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा हाईवा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीँ घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता सब्जी बेचकर अपना गुजर-बसर करते थे। घटना के बाद परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट