पटना सिटी में युवक की हत्या, दो साल से चल रहे जमीन विवाद में युवक को चाकू गोदकर मार डाला, गांव में मचा हड़कंप

पटना सिटी में युवक की हत्या,  दो साल से चल रहे जमीन विवाद मे

PATNACITY : पटनासिटी इलाके के दीदारगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक  युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोठिया गांव में दो पक्षों के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा था। जिसमें आज विवाद बढ़ गया और युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मृत युवक की पहचान  नीरज उर्फ रोशन यादव (27 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच  भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कोठिया के एक युवक को नामजद किया गया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दीदारगंज थाना के कोठिया गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के रवि कुमार सहित उनके सहयोगियों ने दूसरे पक्ष के नीरज उर्फ रोशन यादव (27 वर्ष) को चाकू से गोद डाला। बताया जा रहा है कि रवि कुमार और उनके अन्य साथियों ने रोशन कुमार के पेट में लगातार चाकू से हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद वह सभी वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में रोशन यादव को एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत

घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ निखिल कुमार ने बताया कि कोठिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार दो सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।