भागलपुर में युवक ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी, परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर उकसाने का लगाया आरोप

BHAGALPUR : कहा गया है की प्यार अंधा होता है। इसमें लोग ना आगे कुछ सोच पाते हैं और ना पीछे की। ऐसा ही एक मामला ततारपुर थाना क्षेत्र के परवती में सामने आया है। जहाँ प्रेम प्रसंग को लेकर बीए पार्ट 2 के एक छात्र ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक ततारपुर थाना क्षेत्र के परबती मोहल्ले स्थित एक लॉज में रसलपुर एकचरी के रहने वाले बीए सेकंड ईयर के छात्र श्रवण कुमार के द्वारा फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया गया है। घटना की सूचना के बाद ततारपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

वही परिजनों का कहना है कि युवक किसी लड़की से प्रेम करता था और उसके परिवार वालों के द्वारा दबाव देकर सुसाइड करवाया गया है। वहीं परिजनों का कहना है कि वह कौन लड़की है वह लोग नहीं जानते। 

Nsmch

लेकिन मृतक के मोबाइल में उसका फोटो है। परिजनों का कहना है कि लड़की के परिवार वालों के द्वारा दबाव देकर युवक को सुसाइड करने के लिए दबाव बनाया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट