VAISHALI : जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव में बिजली के खंभे में लगे अर्थिंग तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक अजीजपुर चांदे गांव निवासी स्व घूरन महतो का 28 वर्षीय पुत्र विजय महतो बताया गया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची महिसौर थाना की पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह महिसोर थाना क्षेत्र के अजीजपुर चांदे गांव निवासी विजय महतो सुबह उठकर लघुशंका के लिए जा रहा था। इसी दौरान घर के पास ही बिजली के पोल में लगे करेंट प्रवाहित अर्थिंग तार के चपेट में आ गया। युवक को छटपटाते देख स्थानीय लोगों के लोगों के शोर मचाने पर मौके पर जुटे लोग किसी तरह युवक को हटाकर आनन-फानन में इलाज के लिए ताजपुर के नर्सिंग होम लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर वापस घर लौट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना महिसौर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मृतक के घर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के पोल में लगे अर्थिंग तार में करेंट आने एवं चिंगारी निकलने की जानकारी पूर्व में भी कई बार बिजली विभाग के ग्रामीण मिस्त्री को दी गयी थी, लेकिन विभाग के मिस्त्री ने किसी की नहीं सुनी। जिसके कारण यह घटना घटित हुई है।
बताया गया कि मृतक तीन भाई में दूसरे नंबर पर था। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसे सात साल का एक पुत्र एवं तीन साल की एक पुत्री है। युवक के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया पति तारा पासवान मृतक के घर पहुंच कर रोते- बिलखते परिजनों को सांत्वना दी।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट