नवादा में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

NAWADA: नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां रेलवे लाइन के समीप घूमने के लिए निकले युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान धमौल ओपी थाना क्षेत्र के सजत गांव के निवासी अरविंद यादव के 18 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार के रूप में किया गया है।

जानकारी अनुसार मृतक युवक नवादा नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर में किराया के मकान के रह कर पढ़ाई कर रहा था।  वहीं युवक घूमने के लिए रेलवे लाइन की ओर गया था। उसी दौरान ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि मृतक के परिवार के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली सभी लोग अस्पताल पहुंचे।

बताया जाता है कि मृतक के पिता बाहर में रहकर अपने बेटा को एक बड़े अधिकारी बनाने की सपना देख रखे थे और बेटा को नवादा के किराए के मकान में रखकर पढ़ाई करवा रहे थे। लेकिन अचानक मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मृतक दो भाई थे लेकिन इस दुर्घटना में बड़े भाई की मौत हो गई है। वहीं अब परिवार की पूरी जिम्मेवारी छोटे भाई के कंधे पर आ गया है।

Nsmch
NIHER

मृतक के पिता ने बताया कि हम एक किसान हैं। बाहर से छुट्टी लेकर अभी गांव पहुंचे थे। और धान की रुपाणी कर रहे थे। और बेटा को नवादा में रखकर पढ़ा रहे थे। जैसे ही रविवार को बेटे की मौत की जानकारी मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। रेलवे पुलिस ने बताया कि मौत की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।