BIHAR NEWS : हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, लोगों ने ख़ुदकुशी की जताई आशंका

BIHAR NEWS : हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, लोगों ने ख़ुदकुशी की जताई आशंका

BHAGALPUR : भागलपुर जिले में लगातार हादसे बढ़ते ही जा रहे है. कहीं सड़क दुर्घटनाओं से मौत तो कहीं ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की घटनाये बढ़ती जा रही है. ऐसा ही मामला भागलपुर जिला से सामने आया है. जहां गोड्डा की ओर से भागलपुर की ओर आ रही हमसफर  एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 


मृत व्यक्ति की पहचान कजराइली थाना क्षेत्र के दरादि गांव के महेश प्रसाद सिंह के इकलौता पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुआ है. स्थानीय लोग आपस चर्चा करते दिखे की यह ट्रेन हादसा नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला लग रहा है. 

मृत व्यक्ति अपने पास अपना सारा दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित अपना मार्कशीट अपने साथ लेकर निकला था. स्थानीय रेलवे पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा से चलकर भागलपुर की ओर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आनेवाले व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार पिता का नाम महेश प्रसाद सिंह गांव दरादी थाना कजरेली निवासी है. देखने से पता चल रहा है कि लड़के ने जानबूझकर आत्महत्या की है. 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News