KATIHAR : जिले के सिरसा स्थित गढ़वाल मैदान में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाली अग्निवीर योजना में 12 जिलों के शार्ट लिस्टेड किये करीब 850 युवाओ ने हिस्सा लिया है। जिसमें बिहार के बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा तथा किशनगंज के युवा शामिल है।
सेना बहाली के आज आखिरी दिन युवाओं के बीच सेना में शामिल होकर देश सेवा का जुनून और जज्बा साफ तौर पर नजर आया। सिरसा कैंप स्थित गढ़वाल मैदान में भारत मां का जय घोष करते हुए अभ्यर्थी अपनी सफलता से काफी उत्साहित भी नजर आ रहे थे।
अग्निवीर योजना के तहत होने वाली बहाली में आए चयनित युवाओं ने कहा कि देश की सेवा करने के लिये जिस जुनून की हमें आवश्यकता है वो हमलोगों में दिलो दिमाग में है। और देश सेवा करने के लिये हमलोग दृढ़ संकल्पित हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट