NALANDA : नालंदा में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस मुस्तैदी को धत्ता बताते हुए लोहे के रॉड से पीट कर अधेड़ की हत्या कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के नेहाल मस्जिद के समीप की घटी । मृतक की पहचान सूफी नगर पोखरा पर मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ का 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हलीम के रूप में की गई। वह अपने ससुराल नेहाल मस्जिद के समीप रह रहा था।
मृतक का साला राजा ने बताया कि उसके बहनोई अपने घर से खाना खाकर ससुराल आया था । इसी बीच बात करते हुए बाहर निकले थे । कुछ देर बाद मोहल्ले वालों ने बताया कि नेहाल मस्जिद के आगे एक लाश पड़ी हुई है। वह अनजान बनकर देखने चला गया। जब शव को देखा तो पता चला कि शव उसके बहनोई का है। पास में ही लोहे का रॉड पड़ा हुआ था। बदमाशों के द्वारा सिर पर लोहे की रड से वार कर हत्या कर दी गई है।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन के हवाले कर दिया गया है । हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं । आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।