गोपालगंज में युवक की हत्या, बदमाशों ने कनपट्टी पर मारी गोली
GOPALGANJ : मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने के बाद मीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। हत्या की घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप शनिवार को एक बाइक सवार अज्ञात युवक कहीं जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने युवक को ओवर टेक करने के बाद उसके कनपटी के पास गोली मारी दी।
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं गोली लगने से अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुट गए हैं। मृतक युवक की शिनाख्त किया जा रही है।