पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, घटना के कुछ घंटे बाद ही तीन आरोपित गिरफ्तार

जहानाबाद . पैसे के लेनदेन को लेकर हुए कथित विवाद में जहानाबाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. जहानाबाद के मखदुमपुर हत्या की यह घटना हुई। पैसों के लेनदेन को लेकर सुरेंद्र कुमार अंशु नामक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मखदुमपुर थाने की पुलिस को दी गई। 

त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपी के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने बताया कि युवक को उसके दोस्तों ने शाम को बुलाया था। मखदुमपुर बाजार के पास ही स्थित महम्मदपुर ठाकुरबाड़ी के पास दोस्तों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान उन लोगों ने युवक की गला घोट कर हत्या कर दी। 

पुलिस को जब सूचना मिली तो तड़ित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी के साथ ही दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।। इधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंची है।

Nsmch
NIHER