बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Pappu Yadav News: पोल खुल गई...सांसद को धमकी देने में 'साली' का क्या है कनेक्शन ? पकड़े गए शख्स का लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं, माननीयों से रहा है रिलेशन...

सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने अपना नाम महेश पांडेय बताया है. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी दी.

Pappu Yadav News,Lawrence Bishnoi,पप्पू यादव, बिहार न्यूज, बिहार समाचार, पूर्णिया समाचार
पूर्णिया SP की प्रेस कांफ्रेंस - फोटो : Self

Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पकड़े गए शख्स का गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से कोई संपर्क नहीं है. पकड़े गए शातिर के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कई माननीयों से इसका सीधा संपर्क भी रहा है. युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इसमें साली कनेक्शन भी सामने आ रहा है. पकड़े गए युवक ने अपना नाम महेश पांडेय बताया है. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार (02 नवंबर) को प्रेस वार्ता कर इसका खुलासा किया है. बता दें, कथित धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को वाई से बढ़ाकर जेड श्रेणी की करने की मांग कर दी थी. 

 पूर्णिया एसपी ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही थी. इसी कड़ी में दिल्ली का रहने वाला महेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती पूछताछ में महेश पांडेय ने कहा कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पकड़े गए शातिर के बारे में कहा कि इस व्यक्ति का कई माननीयों से सीधा संपर्क भी रहा है. यह एम्स और मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है. वह फिलहाल कहीं काम नहीं कर रहा था. हम लोग कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे और रिमांड में लेकर फिर पूछताछ की जाएगी. जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह नंबर दुबई का है. महेश पांडेय की साली दुबई में रहती हैं. दुबई से ही सिम कार्ड लिया गया था. हालांकि ये भी अनुसंधान का विषय है. 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महेश पांडेय का संपर्क सांसद के कई सहयोगियों से भी रहा है. इसके साथ ही अन्य जितने भी एंगल हैं उस पर जांच की जा रही है. कई नंबरों से पप्पू यादव को धमकी दी गई थी.जिस नंबर से पहली बार धमकी दी गई, उसी मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. बता दें, मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव को फोन कॉल पर किसी ने धमकी दी थी. तब कहा गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है, पूरे मामले में सियासी हलचल भी शुरू हो गई थी. पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा था. उन्होंने अपनी सुरक्षा वाई से बढ़ाकर जेड करने की मांग की थी. 



Editor's Picks