PATNA - एक तरफ 70वें बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 68 अभ्यर्थियों को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया है। आयोग ने इन अभ्यर्थियों के नाम पते के साथ लिस्ट भी जारी की है।
टीआरई 3 से जुड़े हैं अभ्यर्थी
दरअसल, बीपीएससी की यह कार्रवाई 70वें बीपीएससी परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों पर नहीं बल्कि पिछले साल हुए टीआरई 3 में शामिल हुए अध्यापकों पर की गई है। बीपीएससी के ब्लैक लिस्टेड हुए अध्यापकों पर आरोप है कि यह सभी गलत पहचान बताकर परीक्षा में शामिल हुए थे।
बता दें कि इसी महीने टीआरई 3 में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जानी है। परीक्षा में 80 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे।
रिपोर्ट - अभिजित कुमार